राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: घर के बाड़े में छुपाकर रखी 60 हजार रुपए की अंग्रेजी शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

डूंगरपुर के दोवड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें सिदड़ी खेरवाड़ा गांव में एक घर पर दबिश देकर उसके बाड़े में छुपाकर रखी 60 हजार रुपए की अंग्रेजी शराब जब्त की है. इस दौरान मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

dungarpur news, rajasthan news, डूंगरपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
60 हजार रुपए की अंग्रेजी शराब जब्त

By

Published : Mar 27, 2021, 5:54 PM IST

डूंगरपुर. जिले के दोवड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें पुलिस ने सिदड़ी खेरवाड़ा गांव में एक घर पर दबिश देने के बाद उसके बाड़े में छुपाकर रखी 60 हजार रुपए की अंग्रेजी शराब जब्त की है. वहीं मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

इसके तहत दोवड़ा थानाधिकारी बंशीलाल पटेल को सूचना मिली कि सिदड़ी खेरवाड़ा गांव में छत्तरसिह चारण ने अपने घर के पिछवाड़े में अवैध शराब छुपाकर रखी हुई है. इसपर थानाधिकारी के नेतृत्व में एएसआई कालूसिंह, हेड कांस्टेबल कांतिलाल, माधवसिंह, पुष्पेंद्रसिंह, भूपेंद्रसिंह व प्रहलादसिंह ने दबिश की कार्रवाई की.

पढ़ें:डूंगरपुर में डंपर चोरी के मामले में 5 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

इस दौरान छत्तरसिह के घर के पिछवाड़े में स्थित बाड़े में तिरपाल ढका हुआ था और छत्तरसिह उसकी रखवाली कर रहा था. जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तिरपाल हटाया तो देखा कि उसके नीचे शराब छुपाकर रखी हुई थी. जिसे रखने को लेकर कोई दस्तावेज नहीं थे.

इसके बाद शराब को होली के त्यौहार पर गुजरात तस्करी कर ले जाना बताया. पुलिस ने मौके से अवैध तरीके से रखी विभिन्न ब्रांड की 60 हजार रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब को जब्त कर लिया है और आरोपी छत्तरसिह को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details