डूंगरपुर. जिला स्पेशल पुलिस टीम ने मंगलवार को अवैध बजरी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. स्पेशल टीम ने मोरन नदी पेटे से अवैध रूप से बजरी खनन कर ले जाते हुए 8 ट्रैक्टर पकड़े हैं, जिनमें बजरी भरी हुई थी. बता दें कि इस बजरी से खनन विभाग को अब करीब 6 लाख रुपए का राजस्व हासिल होगा.
अवैध बजरी खनन पर पुलिस ने की कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव की ओर से जिले में अवैध गतिविधियों और कारोबार पर रोकथाम के लिए डीएसटी टीम का गठन किया गया है. इस टीम की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है और इसी के तहत डीएसटी को वरदा थाना क्षेत्र में मोरन नदी पेटे से अवैध रूप से बजरी खनन की शिकायत मिली.
अवैध बजरी खनन के 8 ट्रक हुए जब्त इस पर एसआई अजयसिंह राव, धर्मवीरसिंह राजावत ने मंगलवार को दबिश दी. इस दौरान मोरन नदी के पेटे से अवैध रूप से बजरी का खनन करते हुए उसे ट्रैक्टर में भरा जा रहा था. पुलिस को देखते ही बजरी माफिया में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके से बजरी से भरे हुए 8 ट्रैक्टर जब्त किए है. इन ट्रैक्टर को जब्त कर वरदा थाने में रखवाए गए है.
पढ़ें-डूंगरपुर में फिर 3 नए कोरोना पॉजिटिव केस, आंकड़ा बढ़कर 367 पर पहुंचा
इस घटना के बाद खनन विभाग को इसकी सूचना दी गई है. खनन विभाग की ओर से प्रत्येक ट्रैक्टर से 1 लाख 26 हजार रुपए की वसूली की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि डीएसटी की ओर से पिछले दिनों भी अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेसीबी और ट्रैक्टर जब्त किए गए थे.