डूंगरपुर. जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव की ओर से लगातार अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत बिछीवाड़ा थाना पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि नेशनल हाइवे 8 पर रतनपुर बॉर्डर से शराब तस्करी की जा रही है. जो राजस्थान के रास्ते गुजरात जा रही है. इस सूचना पर रतनपुर बॉर्डर पर पुलिस की ओर से नाकेबंदी कर दी गई.
जिसके बाद एक कंटेनर उदयपुर की ओर से आता हुआ दिखाई दिया. जिसपर पुलिस द्वारा कंटेनर को रुकने का इशारा किया गया. कंटेनर के रोकने पर पुलिस ने चालक से पूछताछ की तो चालक ने कंटेनर के खाली होने की बात कही. लेकिन पुलिस को संदेह हुआ जिसके बाद कंटेनर की तलाशी ली गई.