राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 30 लाख की हरियाणा निर्मित अवैध शराब जब्त - Haryana made wine

डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में रतनपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रतनपुर पुलिस ने कंटेनर में गुप्त केबिन बनाकर अवैध तरीके से शराब तस्करी करने के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस ने कंटेनर से 30 लाख रुपए की अवैध हरियाणा निर्मित शराब जब्त की है. वही कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

Liquor smuggling, Dungarpur News
अवैध शराब को पुलिस ने किया जब्त

By

Published : Jul 2, 2020, 4:45 PM IST

डूंगरपुर. जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव की ओर से लगातार अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत बिछीवाड़ा थाना पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि नेशनल हाइवे 8 पर रतनपुर बॉर्डर से शराब तस्करी की जा रही है. जो राजस्थान के रास्ते गुजरात जा रही है. इस सूचना पर रतनपुर बॉर्डर पर पुलिस की ओर से नाकेबंदी कर दी गई.

अवैध शराब को पुलिस ने किया जब्त

जिसके बाद एक कंटेनर उदयपुर की ओर से आता हुआ दिखाई दिया. जिसपर पुलिस द्वारा कंटेनर को रुकने का इशारा किया गया. कंटेनर के रोकने पर पुलिस ने चालक से पूछताछ की तो चालक ने कंटेनर के खाली होने की बात कही. लेकिन पुलिस को संदेह हुआ जिसके बाद कंटेनर की तलाशी ली गई.

पढ़ेंःबूंदी में आबकारी विभाग ने फिर निकाली शराब दुकानों की लॉटरी...जानें

बता दें कि चालक की सीट के पीछे ही एक गुप्त केबिन बना हुआ था, जिसमें अवैध रूप से शराब भरी हुई थी. इस पर पुलिस ने कंटेनर को जब्त करते हुए कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस कंटेनर को थाने ले गई, जहां शराब की पेटियों को बाहर निकालकर गिनती की गई तो हरियाणा निर्मित अवैध शराब की 180 पेटियां पुलिस को मिली. जिसकी बाजार में कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस कंटेनर चालक से तस्करी के संबंध में पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details