डूंगरपुर.जिला स्पेशल पुलिस टीम ने साबला थाना क्षेत्र के बोडीगामा नदी से अवैध रूप से बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई की है. डीएसटी ने बजरी खनन करते एक जेसीबी और 2 ट्रैक्टर को जब्त कर लिए है. वहीं मामले में आगे की कार्रवाई खनन विभाग की ओर से की जा रही है.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत डीएसटी के प्रभारी दिलीपदान को सूचना मिली कि साबला थाना क्षेत्र के बोडीगामा नदी से अवैध रूप से बजरी का खनन किया जा रहा है.
इस पर डीएसटी टीम के हेड कांस्टेबल नवीन कुमार, कांस्टेबल महावीर, मुकेश, यशपाल व पंकज की टीम ने बोडीगामा नदी पर छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान नदी में अवैध रूप से बजरी का खनन किया जा रहा था. डीएसटी ने मौके पर नदी से बजरी निकालते एक जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया है. वहीं बजरी को ट्रैक्टर में भरकर परिवहन किया जा रहा था, जिस पर पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है.
पढ़ें-Oxygen Crisis : गहलोत सरकार चीन और खाड़ी देशों से मंगवाएगी 20 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑर्डर जारी
कार्रवाई के बाद जब्त जेसीबी और दोनों ट्रैक्टर साबला थाना पुलिस की सुपुर्द कर दिया है. वहीं इसकी जानकारी खनन विभाग को भी दे दी गई है जो आगे की कार्रवाई करेंगे. आपको बता दे कि जिले में पिछले दिनों बड़े पैमाने पर सोमकमला आंबा बांध क्षेत्र से बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई की गई थी.