डूंगरपुर. जिले में अवैध देसी महुआ शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. जिला स्पेशल पुलिस टीम ने सोमवार को भी कई ठिकानों पर दबिश दी और देशी शराब बनाने की भट्टियां पकड़ी है. साथ ही पुलिस ने 200 लीटर कच्ची महुआ शराब को नष्ट करते हुए 20 लीटर महुआ शराब बरामद की है. वहीं आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब गया.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत जिला स्पेशल टीम को दोवड़ा थाना क्षेत्र के पगारा गांव में अवैध शराब की सूचना मिली थी. जिस पर डीएसटी के धर्मवीरसिंह, नवीन, महावीर, मुकेश, मानशंकर और पंकज की टीम ने सुलई पगारा गांव स्थित ताजू पुत्र लेम्बा ननोमा के खेतों में दबिश दी. खेतों में देसी महुआ शराब बनाने के लिए भट्टियां चल रही थी. अवैध देसी महुवा से भरे ड्रम रखे हुए थे, जिसमे करीब 200 लीटर महुवा वाश भरी हुई थी.