राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर पुलिस ने 200 लीटर कच्ची महुआ शराब को किया नष्ट

डूंगरपुर में पुलिस की ओर से अवैध देशी महुआ शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत सोमवार को पुलिस ने दोवड़ा थाना क्षेत्र में दबिश देकर शराब की भट्टियां नष्ट की और 20 लीटर शराब बरामद की. वहीं आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा.

Illegal country liquor recovered in Dungarpur,  Police action in Dungarpur
पुलिस ने दबिश देकर शराब की भट्टियां नष्ट की

By

Published : Jan 19, 2021, 12:03 AM IST

डूंगरपुर. जिले में अवैध देसी महुआ शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. जिला स्पेशल पुलिस टीम ने सोमवार को भी कई ठिकानों पर दबिश दी और देशी शराब बनाने की भट्टियां पकड़ी है. साथ ही पुलिस ने 200 लीटर कच्ची महुआ शराब को नष्ट करते हुए 20 लीटर महुआ शराब बरामद की है. वहीं आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब गया.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत जिला स्पेशल टीम को दोवड़ा थाना क्षेत्र के पगारा गांव में अवैध शराब की सूचना मिली थी. जिस पर डीएसटी के धर्मवीरसिंह, नवीन, महावीर, मुकेश, मानशंकर और पंकज की टीम ने सुलई पगारा गांव स्थित ताजू पुत्र लेम्बा ननोमा के खेतों में दबिश दी. खेतों में देसी महुआ शराब बनाने के लिए भट्टियां चल रही थी. अवैध देसी महुवा से भरे ड्रम रखे हुए थे, जिसमे करीब 200 लीटर महुवा वाश भरी हुई थी.

पढ़ें-डूंगरपुर: 13 हजार लीटर नष्ट की गई कच्ची शराब, 210 लीटर देसी शराब जब्त 4 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मौके पर चल रही शराब बनाने की भट्टियां तोड़ दी और ड्रमों में भरी हुई कच्ची शराब को नष्ट कर दिया. पुलिस ने मौके से 20 लीटर देसी महुआ शराब जब्त कर ली है. डीएसटी टीम को देखकर आरोपी ताजू कांटेदार झाड़ियों के सहारे भागने में सफल रहा. डीएसटी ने शराब को जब्त कर दोवड़ा पुलिस थाने को सुपुर्द कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details