डूंगरपुर.कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए डूंगरपुर जिले की पुलिस सड़को पर पहरा दे रही है. लोगों से समझाइश के साथ ही सख्ती भी बरती जा रही है. पिछले 20 दिनों में जिले के 14 थानों की पुलिस ने मास्क, सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन और एमवी एक्ट में चालान काटते हुए 13 लाख 85 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है.
जिले में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है और लगातार कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे है. ऐसे में पुलिस से लेकर प्रशासन रोकथाम को लेकर भरसक प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में पुलिस की ओर से सख्ती की जा रही है.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जागरूकता अभियानों के बावजूद लोग कोविड गाइड लाइन की पालना नही कर रहे है, जिसकी वजह से पुलिस को सख्ती करनी पड़ रही है. एक अप्रैल से अब तक पुलिस ने बिना मास्क के घूमने वाले 1565 लोगों के चालान काटकर 3 लाख 13 हजार रुपये जुर्माना वसूला है.