डूंगरपुर.जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने मुंबई दिल्ली नेशनलहाईवे-48 पर मातेश्वरी होटल के पीछे एक कमरे में ब्रांडेड कंपनी का नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा (Police raid fake cement factory) मारा है. पुलिस ने जब कार्रवाई यह की तो कारखाने को देखकर चौंक गई. कारखाने में नकली सीमेंट के साथ मशीनें और सीमेंट बनाने वाले कई सामान पड़े मिले जिन्हें पुलिस ने जब्त किया. साथ ही पुलिस ने मौके से 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी की ओर से जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत जिला स्पेशल पुलिस टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे के किनारे नकली सीमेंट बनाने का कारखाना चल रहा है. सूचना पर शुक्रवार देर रात पुलिस ने नकली सीमेंट के कारखाने में पहुंचकर छापा मारा. पुलिस ने मौके से नकली सीमेंट के 45 कट्टे, वैट मशीन, पैकिंग मशीन, सिले और अल्ट्रोटेक सीमेंट के साथ दूसरी कंपनियों के अलग-अलग खाली कट्टे बरामद किए हैं.