राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

होली पर लोगों की सुरक्षा में जुटी रही पुलिस ने आज मनाई होली, एक दूसरे को लगाए रंग

डूंगरपुर में दो दिन के अवकाश के बाद बुधवार को दफ्तर खुलने के बाद पुलिस ने होली मनाई. इस दौरान सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने ढोल और कुंडली की थाप पर नाचकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं.

पुलिस ने खेली धुलंडी, Police played Dhulandi
पुलिस ने खेली धुलंडी

By

Published : Mar 11, 2020, 12:04 PM IST

डूंगरपुर. होली के दो दिन तक आम जनता की सुरक्षा में लगी पुलिस ने बुधवार को होली उत्सव मनाया. इस दौरान एसपी, एएसपी सहित पुलिस अधिकारी और जवानों ढोल और चंग की थाप पर जमकर नाचे और एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं.

बुधवार को पुलिस ने खेली धुलंडी

पुलिसकर्मियों के इस होली उत्सव में एसपी जय यादव, एएसपी रामजीलाल चंदेल, डीएसपी सहित जिले के सभी पुलिस थानाधिकारी और जवान शामिल हुए. जिला पुलिस अधीक्षक निवास पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों ने ढोल की थाप पर जमकर गैर खेली. वहीं एसपी जय यादव सहित पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.

पढ़ें:राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में मनाई होली, दिया भाईचारे का संदेश

इस अवसर पर ढोल की थाप पर पुलिसकर्मियों ने जमकर रंग लगाते हुए धुलण्डी का लुत्फ उठाया. एसपी जय यादव ने सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों को होली की शुभकामनाएं देते हुए जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए बेहतरीन कार्य करने को प्रेरित किया.

इसके अलावा जिले के अलग-अलग पुलिस थानों में भी होली उत्सव मनाया गया. वहीं होली के दो दिन के अवकाश के बाद बुधवार को दफ्तर खुले तो अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details