डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाने के ट्रैफिक इंचार्ज जयेश जोशी की ड्यूटी के दौरान मंगलवार की रात सड़क हादसे में मौत हो गई. पुलिस लाइन में बुधवार की सुबह मृत हेड कांस्टेबल जयेश को सम्मान परेड के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई. साथ ही उनके सम्मान में हवाई फायर की गई.
हेड कांस्टेबल को सम्मान परेड के साथ दी गई श्रद्धांजलि जानकारी के अनुसार बिछीवाड़ा थाने पर ट्रैफिक इंचार्ज के रूप में तैनात हेड कांस्टेबल जयेश जोशी बुधवार की रात NH 8 पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. उनके साथ थाने के पुलिसकर्मी शिवराम और देवेंद्र प्रताप सिंह साथ थे. इस दौरान उन्होंने उदयपुर की ओर से आ रही एक कार को रोकने का इशारा किया तो कार चालक ने रफ्तार बढ़ाते हुए जयेश जोशी को टक्कर मार दी. इससे हेड कांस्टेबल उछलकर दूर जाकर गिरे और इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए.
सम्मान परेड भी आयोजित की गई यह भी पढ़ें.डूंगरपुर: हाइवे पर कार चालक से लूट की वारदात का 12 घंटे में खुलासा, 1 आरोपी गिरफ्तार
वहीं, गुजरात के हिम्मतनगर ले जाते समय जयेश की मौत हो गई. इधर हेड कांस्टेबल की मौत के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर छा गई. इसके बाद जयेश के शव को वापस डूंगरपुर लेकर आया गया और जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया. बुधवार सुबह होते ही जिला अस्पताल की मोर्चरी के बाहर पुलिसकर्मियों और लोगों की भीड़ जुट गई.
इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और मृतक हेड कांस्टेबल के शव को पुलिस लाइन लाया गया. जहां पर मृतक जयेश को एसपी जय यादव, एएसपी गणपति महावर सहित अन्य पुलिस अधिकारियों और जवानों ने पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी.
यह भी पढ़ें.डूंगरपुर: सरपंच की मनमानी के खिलाफ गड़ा वाटेश्वर पंचायत के ग्रामीण ने किया प्रदर्शन
सम्मान परेड का आयोजन करते हुए पुलिस के जवानों ने हवाई फायर कर अपने साथी को श्रद्धांजलि दी. इधर, हेड कांस्टेबल को टक्कर मारने वाले कार सवार गुजरात निवासी तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.