डूंगरपुर.कोरोना वायरस की फैलती महामारी को रोकथाम के लिये सरकार, प्रशासन और चिकित्सा विभाग के साथ ही अब पुलिस महकमा भी जुड़ गया है. डूंगरपुर के कोतवाली थाना पुलिस ने शहर के प्रमुख बाजारों में सड़कों पर खड़े होकर लोगो को कोरोना से बचाव के लिए किस तरह से सावधानियां बरते इसके लिए जागरूक किया.
कोतवाली सीआई चांदमल सिंगारिया सहित पुलिसकर्मियों ने हर आने-जाने वाले लोगों को जारूकता संबंधी पम्पलेट वितरित किये. इसके अलावा बाजार में व्यापारियों को भी सावधानी बरतने के साथ ही लोगों से एक साथ भीड़ में इकट्ठा नहीं होने की अपील की गई. चिकित्सा विभाग और पुलिस ने राहगीरों और वाहन चालकों से कोरोन वायरस से बचाव की अपील की गई. साथ ही महामारी से बचने के उपाय भी बताए गए.