डूंगरपुर.दिवाली के त्योहार पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस ने सड़क जागरुकता अभियान चलाया है. इसमें खासकर नई मोटर साइकिल खरीदने वाले बाइक चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बुधवार को जिले में रैली निकाली गई.
बता दें कि सड़क सुरक्षा को लेकर कलेक्ट्रेट से निकाली गई रैली को जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव, अतिरिक्त जिला पुलिस रामजीलाल चंदेल और जिला परिवहन अधिकारी एनएन शाह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद पुलिसकर्मी और कई बाइक चालक हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहनों पर निकले. बाइक चालकों ने ट्रैफिक नियमों का पालन करने को लेकर नारेबाजी करते हुए संदेश दिया. वहीं यह रैली तहसील चौराहा, नया बस स्टैंड, अस्पताल रोड और गांधी आश्रम होते हुए वापस कलेक्ट्रेट पर पंहुचकर खत्म हुई.
यह भी पढे़ं. डूंगरपुर में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट, 2 लाख रुपए से भरा बैग छीनकर भागे बदमाश