राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आसपुर में बाइकों की भिड़ंत का मामला...पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव, लोक निर्माण विभाग पर लापरवाही का आरोप

डूंगरपुर के आसपुर में बीते शनिवार को दो बाइकों की भिड़त हो गई थी. इस हादसे में एक युवक की मौते हो गई थी. जिसका पोस्टमार्टम पुलिस द्वारा रविवार को करवाया गया. पुलिस ने युवक के शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क के दोनों छोर पर कांटेदार झाड़ियां उग जाने से हादसे बढ़ रहे हैं.

दो बाइकों की भिड़त, Clash of two bikes
पुलिस ने परिजनों को शव किया सुपुर्द

By

Published : Oct 25, 2020, 2:18 PM IST

आसपुर (डूंगरपुर). थाना क्षेत्र के भटवाड़ा मोड़ पर शनिवार देर शाम को दो बाइकों की आमने-सामने भिंडत में एक युवक की मौत हो गई थी. जिसका शव मोर्चरी में रखवाया गया था. ऐसे में रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया. वहीं एक घायल युवक का उपचार उदयपुर में चल रहा है.

गौरतलब है कि पाडवा निवासी मनोज आसपुर से पाडवा की तरफ जा रहा था. वहीं बड़ोदा निवासी जगदीश पूंजपुर से बड़ोदा की तरफ जा रहा था. इसी दरम्यान भटवाड़ा मोड़ पर दोनों की बाइकों की आमने-सामने भिंडत हो जाने से दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को पुलिस वाहन की मदद से पूंजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

जहां पर चिकित्साकर्मिको ने दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया. जिसमे बड़ौदा निवासी घायल जगदीश ने आसपुर के निकट दम तोड़ दिया. वहीं मनोज का उदयपुर में उपचार जारी है. मृतक के शव का मेडिकल टीम ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया.

पढ़ेंःराजस्थान हाईकोर्ट में 2 नंवबर से नियमित कामकाज होगा शुरू

मृतक परिवार का इकलौता था. उसकी मौत के साथ परिवार का चिराग बुझ गया. वहीं इधर ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क के दोनों छोर पर कांटेदार झाड़ियां उग जाने से हादसे बढ़ रहे है. इसी मार्ग पर शुक्रवार को भी हादसा हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details