डूंगरपुर.बाल विवाह रोकथाम को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए नाबालिग दुल्हन का विवाह रुकवाया गया. वहीं परिजनों को भी पाबंद किया गया है.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला प्रशासन की ओर से 'बाल विवाह को कहें न' अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत हेल्पलाइन पर मिली सूचना पर टास्क फ़ोर्स और हृदय संस्थान की टीम ने राजपुर गांव में 24 अप्रैल को होने वाले बाल विवाह को रुकवाते हुए परिजनों को पाबंद किया. हृदय संस्थान के सचिव नीता सोमपुरा ने बताया, हेल्प लाइन पर राजपुर गांव में 24 अप्रैल को एक नाबालिग लड़की की शादी की सूचना मिली थी. इस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अमित सहलोत के निर्देश पर जिला टास्क फ़ोर्स, हृदय संस्थान और सदर थाने की टीम राजपुर गांव पहुंची. जहां पर टीम ने लड़की के दस्तावेजों की जांच की तो लड़की की उम्र 16 साल निकली.