डूंगरपुर. जिला मुख्यालय पर स्थित मातृ-शिशु अस्पताल में 5 दिन का मासूम चोरी होने की घटना के 24 घंटे का समय बीत चुका है, लेकिन पुलिस अब तक खाली हाथ है. हालांकि अब तक कि छानबीन में पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिसमें बच्चा चोरी करने वाली एक महिला एक युवक के साथ स्कूटी पर जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहे हैं. इन दोनों को आखरी बार 30 किमी दूर बरोठी में हाईवे पर एक कैमरे में देखा गया है. इसके बाद बच्चा चोर महिला के बिछीवाड़ा क्षेत्र या गुजरात में जाने की संभावना जताई जा रही है.
डूंगरपुर जिला अस्पताल में स्थित मातृ-शिशु अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड से ज्योति मोची के 5 दिन के नवजात को एक अज्ञात महिला चोरी कर ले गई. इसके बाद से पुलिस की अलग-अलग टीमें बच्चे और महिला की तलाश में जुट गई, लेकिन पुलिस दूसरे दिन भी उन्हें ढूंढने में कामयाब नहीं हो पाई है, जबकि बच्चे की मां ज्योति का अपने बच्चे से बिछुड़ने के कारण रो रोकर बुरा हाल हो रहा है.