डूंगरपुर. जिले की सागवाड़ा थाना पुलिस ने बालश्रम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मजदूरी के लिए गुजरात ले जाए जा रहे 10 बच्चों को बालश्रम से मुक्त करवाया है. वहीं, मामले में पुलिस ने गुजरात ले जा रहे एक ठेकेदार और जीप चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष भरत भट्ट ने बताया कि सागवाड़ा थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए जीप में भरकर बाल श्रमिकों को गुजरात मजदूरी के लिए ले जाने की सुचना मिली थी, जिस पर सागवाड़ा थाना पुलिस ने भीलूडा के पास नाकेबंदी कर दी. इस दौरान पुलिस ने मुखबिर के बताए अनुसार आ रही जीप को रुकवाकर पूछताछ की तो चालक सही जवाब नहीं दे सका. जीप की तलाशी लेने पर उसमें बाल श्रमिक भरे हुए थे. बच्चों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्हें काम के लिए गुजरात ले जाया जा रहा है. पुलिस ने जीप से 10 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया.