डूंगरपुर.नेशनल हाइवे 8 पर 56 घंटे से उपद्रव जारी है. दिनभर हाइवे से लगती पहाड़ियों और कांकरी डूंगरी के पास बैठे उपद्रवी शनिवार शाम को पहाड़ी से नीचे उतरे और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. बड़ी संख्या में उपद्रवियों की ओर से पथराव के कारण पुलिस को भागकर जान बचानी पड़ी. पुलिस मोतली मोड़ से लेकर खेरवाड़ा तक भागी ओर इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए उपद्रवियों को खदेड़ना शुरू किया. इस दौरान फायरिंग में एक उपद्रवी युवक की मौत हो गई, जबकि 2 युवक घायल हो गए. इसके बाद अस्पताल के बाहर भी पुलिस तैनात कर दी गई है.
फायरिंग में 1 युवक के मरने और 2 नाबालिगों के घायल होने की खबर है शनिवार को सुबह से उपद्रवी एनएच 8 पर अपने पड़ाव स्थल कांकरी डूंगरी व उसके आसपास डटे रहे. इस दौरान पुलिस मोतली मोड़ पुलिया पर मोर्चा संभाले हुए थी. इस दौरान शाम करीब 4 बजे बाद एक बार फिर उपद्रवी कांकरी डूंगरी से नीचे उतरे और आगे बढ़ते हुए पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इस पर पुलिस ने टियर गैस और रबड़ बुलेट से फायर किया.
पढ़ें:डूंगरपुर हिंसा: तीसरे दिन भी उपद्रव जारी, फायरिंग में एक की मौत, जयपुर से आलाधिकारी रवाना
भारी पथराव के कारण पुलिसकर्मियों को मौके से भागना पड़ा. पुलिस आगे-आगे और पीछे-पीछे उपद्रवी पथराव करते हुए मोतली मोड़ और खेरवाड़ा कस्बे तक पंहुच गए. इस दौरान पुलिस उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए लगातार प्रयास करती रही. उपद्रवियों ने खेरवाड़ा कस्बे में पथराव करते हुए लूटपाट शुरू कर दी. वहीं, इस दौरान फायरिंग में काचरा फला घाटा खेरवाड़ा निवासी 22 वर्षीय तरुण की गोली लगने से मौत हो गई है. फायरिंग में 13 साल के नाबालिग को भी पेट में गोली लग गई.
पेट में गोली लगने से नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके अलावा एक और नाबालिग भी सिर में चोट लगने से घायल हो गया. दोनों घायल नाबालिगों को डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जबकि मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया है, हालांकि फायरिंग किसकी ओर से हुई इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है. फायरिंग में घायलों की संख्या का भी सही आंकड़ा नहीं मिल सका है.