आसपुर (डूंगरपुर).कोरोना संक्रमण वायरस को लेकर देश भर में लोक डाउन के आदेश के बाद गुजरात व महाराष्ट्र में काम करने वाले लोग घरों की और लौट रहे है. यहां तक कि वाहनों के न होने से लोग पैदल ही घरों की ओर निकल पहे है. बुधवार को भी बड़ी संख्या में लोग पैदल ही आए. ऐसे में वागड और मेवाड़ में जिला प्रशासन ने लोगो को गंतव्य ले जाने के लिए रोडवेज बसों और प्राइवेट जीप का संचालन शुरू किया है.
साथ ही पुलिस प्रशासन ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए भूखे लोगो को बिस्किट भेंट किया और उन्हें मास्क भी दिए. साथ ही रोडवेज बसों और प्राइवेट वाहनों से इन लोगों को आसपुर तक छोड़ा गया. जहां पर लोग पैदल और रिश्तेदारों की मदद से घर पहुंचे. वहीं लोगों के लिए रात में भोजन की व्यवस्था भी पुलिस और भामाशाहों के मदद से की गई.