डूंगरपुर.प्रदेश में आज पुलिस अपना स्थापना दिवस मना रही है. लॉकडाउन में दिन-रात ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए डूंगरपुर शहर के एकलव्य सेवा संस्थान ने एक पहल की. एकलव्य सेवा संस्थान की और से पुलिस स्थापना दिवस पर कोरोना ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भोजन करवाया गया.
संस्थान के अध्यक्ष विजय कलाल ने बताया कि लॉकडाउन के चलते पुलिसकर्मी अपने घर और परिवार की परवाह नहीं करते हुए दिन-रात ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर संस्थान की और से शहर में अलग-अलग पॉइंट्स पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को भोजन करवाया गया.
पढ़ें-EXCLUSIVE: पानी की किल्लत के सवाल पर Etv Bharat से बोले मंत्री कल्ला- पहले से ही कर रखी है तैयारी