राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में अवैध जुआ-सट्टा पर पुलिस का शिकंजा, होटल में छापा मार कर पकड़े 8 जुआरी - जुआ पर कार्रवाई

डूंगरपुर की थंबोला थाना पुलिस ने अवैध जुआ-सट्टा पर कार्रवाई की है. पुलिस ने एक होटल पर छापा मार कर 8 जुआरियों के साथ 53 हजार रुपये बरामद किए हैं.

gambling in Dungarpur, डूंगरपुर न्यूज

By

Published : Sep 29, 2019, 8:56 PM IST

डूंगरपुर.जिले के धंबोला थाना पुलिस ने अवैध जुआ-सट्टा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कालिया कुआं में एक होटल पर छापेमार कार्रवाई करते हुए 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 53 हजार रुपये जब्त किए गए हैं.

होटल में छापा मारकर पुलिस ने पकड़े 8 जुआरी

धंबोला थानाधिकारी बृजेश कुमार ने बताया कि कालिया कुआं में एक होटल में जुआ खेलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने कालिया कुआं में होटल एसआर के पीछे एक कमरे में दबिश दी. इस दौरान कमरे में बड़े पैमाने पर ताश के पत्तों पर जुआं खेला जा रहा था.

पढ़ें- प्रदेश के 7 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट जारी

पुलिस को देखकर मौके पर हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके से जुआ खेलते गुजरात के मेघरज निवासी सलीम भाई मोरी, हबीब हुसैन माइला, बाबू भाई पटेल मुसलमान, मनीष कुमार उपाध्याय, मुस्तफा भाई मुसलमान, सरफराज भाई पटेल मुसलमान, इकबाल भाई बाकरोलिया और महिबाज भाई मंसूरी निवासी मोडासा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मौके से ताश के पत्ते और उस पर दांव लगे 53 हजार रुपये जब्त कर लिए है. पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details