राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: डीजल की कालाबाजारी पर पुलिस ने की छापेमारी,  4 हजार लीटर बरामद - डूंगरपुर न्यूज

डूंगरपुर पुलिस ने डीजल की कालाबाजारी के खेल का भंडाफोड़ किया है. मुखबिर की सूचना पर दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने करीब 4 हजार लीटर डीजल जब्त किया है. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया.

Black marketing of diesel, डूंगरपुर न्यूज
डीजल की कालाबाजारी पर पुलिस का शिकंजा

By

Published : Jan 3, 2020, 7:55 PM IST

डूंगरपुर. नकली घी के कारोबार के खुलासे के बाद अब जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने शुक्रवार को डीजल के कालाबाजारी के खेल का भंडाफोड़ किया है. मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए 4 हजार लीटर डीजल जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

डीजल की कालाबाजारी पर पुलिस का शिकंजा

डूंगरपुर एसपी जय यादव ने बताया कि मुखबिर के जरिये सदर थाना क्षेत्र के गरदूना और बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के शिशोद में डीजल के कालाबाजारी की शिकायत मिली थी. जिस पर पुलिस की स्पेशल टीम पहले गरदूना गांव में पंहुची. जहां एक मकान पर दबिश दी तो मौके पर भारी मात्रा में डीजल से भरे हुए ड्रम बरामद हुए. ड्रमों में 2200 लीटर अवैध डीजल जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

इसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम ने शिशोद गांव में भी एक मकान में दबिश दी. यहां भी ड्रमों में भारी मात्रा में अवैध डीजल भरा हुआ था. पुलिस ने मौके से 1800 लीटर डीजल जब्त किया है. इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया. कार्रवाई के बाद पुलिस ने मामले की जानकारी रसद विभाग को दी है.

पढ़ें- अलवरः विवाहिता ने संदिग्ध हालात में लगाई फांसी, पीहर पक्ष ने दर्ज कराया दहेज हत्या का मामला

इसके बाद मामले में रसद विभाग आगे कार्रवाई करेगा. बता दें कि इससे पहले भी पुलिस की स्पेशल टीम ने बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में डीजल के अवैध कारोबार पर कार्रवाई करते हुए करीब 600 लीटर डीजल जब्त किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details