डूंगरपुर.जिले में पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अवैध शराब के खिलाफ अभियान में बिछीवाड़ा थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक निर्माणाधीन मकान से 7 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है. जिसे तस्कर गुजरात तस्करी के फिराक में थे. वहीं कार्रवाई से पहले ही तस्कर मौके से फरार हो गए.
पुलिस के अनुसार मुखबिर के जरिए सूचना मिली, कि थाना क्षेत्र के पावड़ा घाटी में बंशीलाल बरंडा के घर में अवैध शराब भरी हुई है. जिस पर पुलिस ने मौके पर जाकर दबिश दी. इस दौरान आरोपी बंशीलाल मौके से फरार हो गया. आरोपी के निर्माणाधीन मकान के कमरे से भारी मात्रा में हरियाणा निर्मित अवैध शराब मिली. पुलिस ने 114 कार्टन शराब को जब्त किया है. जिसकी कीमत करीब 7 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं ये जब्त शराब राजस्थान में बिक्री के लिए प्रतिबंधित है.