डूंगरपुर. जिला स्पेशल पुलिस टीम ने आज रविवार को दोवड़ा थाना क्षेत्र के बनकोडा गांव में बड़ी कार्रवाई की है. जिला स्पेशल पुलिस टीम ने एक घर से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री (Police caught Illegal explosives) बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत जिला स्पेशल पुलिस टीम को सूचना मिली कि दोवड़ा थानां क्षेत्र के बनकोडा गांव में एक घर मे अवैध विस्फोटक छुपाकर रखा है. इस पर स्पेशल पुलिस टीम के हैड कांस्टेबल नवीन कुमार, महावीर, यशपालसिंह, पंकज की टीम बनकोडा पंहुची ओर मुखबीर के बताए अनुसार घर पर दबिश दी. घर की तलाशी में अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद की गई.