डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाने की रतनपुर चौकी पुलिस ने शनिवार को एनएच-48 पर राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बोर्डर पर अवैध शराब से भरे एक कंटेनर को जब्त किया (Police caught a container full of illegal liquor) है. पुलिस ने कंटेनर से अवैध शराब के 820 कार्टन बरामद किए हैं. जिसकी कीमत करीब 65 लाख रुपए बताई जा रही है. साथ ही पुलिस ने कंटेनर चालक को भी गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया की शनिवार सुबह मुखबिर के जरिए एनएच-48 पर राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बोर्डर से अवैध शराब तस्करी की सुचना मिली थी. सूचना पर पुलिस टीम ने रतनपुर बोर्डर पर नाकेबंदी शुरू की. इस दौरान पुलिस की टीम ने उदयपुर की ओर से आ रहे राजस्थान नम्बर के एक कंटेनर को रुकवाया. जिसकी तलाशी ली गई तो कंटेनर में काले रंग के तिरपाल के नीचे हरियाणा निर्मित अवैध शराब के कार्टन भरे हुए थे. पुलिस की टीम ने कंटेनर व शराब को जब्त किया और कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया. कंटेनर से पुलिस ने 820 कार्टन अवैध शराब के बरामद किए.