राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुरः पुलिस ने लग्जरी कार से जब्त किए 33 लाख रुपए...तीन लोगों को लिया हिरासत में - Rajasthan News

डूंगरपुर पुलिस ने एक लग्जरी कार से 33 लाख रुपए बरामद किए हैं. पुलिस ने कार चालक समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

Dungarpur News, Rajasthan News
डूंगरपुर में लग्जरी कार से मिली 33 लाख

By

Published : Oct 23, 2021, 9:04 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 9:26 PM IST

डूंगरपुर. जिला स्पेशल पुलिस टीम की सूचना पर साबला थाना पुलिस ने एक लग्जरी कार से 33 लाख रुपए बरामद किए हैं. जब्त राशि के तार हवाला कारोबार से जुड़े होने का अनुमान लगाया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने कार चालक समेत 3 लोगों को हिरासत में लिया है.

साबला थानाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि एक कार से बड़ी रकम को बांसवाड़ा लेकर जा रहे हैं. इस पर पुलिस ने पाटिया मोड़ टॉल नाके के पास नाकाबंदी की. इस दौरान डूंगरपुर की तरफ से आ रही एक कार को रोककर पूछताछ की गई तो कोई संतोषदजनक जवाब नहीं मिला. इस पर संदेह होने पर कार की तलाशी ली तो बीच की सीट के नीचे एक थैले में 33 लाख रुपए नकद मिले. कार में चालक देवीलाल मईड़ा के साथ शिखर व रितेश मेहता निवासी हाउसिंग बोर्ड बांसवाडा सवार थे.

यह भी पढ़ें.सब्जी की कैरेट की आड़ में कर रहे थे डोडा चूरा की तस्करी, नाकाबन्दी में पिकअप छोड़ भागे बदमाश

पुलिस ने राशि को जब्त करते हुए थाने ले आई. थानाधिकारी ने बताया कि पकड़े गए 33 लाख रुपए के प्रथम दृष्टया हवाला कारोबार से जुड़े होने की आशंका है. लेकिन मामले में जांच के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी. इसके लिए कार चालक समेत तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Oct 23, 2021, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details