डूंगरपुर. जिले में ब्राउन शुगर के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार (Police Action in Dungarpur) किया है. गुरुवार को कोतवाली थाना पुलिस ने तस्कर को पकड़ने के लिए बोगस ग्राहक भेजकर 10 हजार में ब्राउन शुगर खरीदी और रंगेहाथ पकड़ा. 21 साल के युवक पर आरोप है कि वह खुद नशे का आदी है. नशे का खर्चा निकालने के लिए अपने दोस्तों और दूसरे युवाओं को मादक पदार्थ बेचने लगा. पुलिस ने इस मामले में नशा बेचने वाले सप्लायर को भी आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया है.
पुलिस की योजना, नशीले पदार्थ पर लगेगी लगाम: कोतवाली सीआई सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि शहर में नशे की सप्लाई की लगातार शिकायत मिल रही थी. पुलिस को एक युवक के ब्राउन शुगर बेचने के बारे में पता लगा. पुलिस ने उसे रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई. पुलिस ने बोगस ग्राहक बनाकर नशीला पदार्थ खरीदने युवक के बताए ठिकाने नवाडेरा पहुंची. नशीला पदार्थ देने वाले युवक ने पहले पैसे मांगे, जिस पर बोगस ग्राहक ने 10 हजार रुपए दे दिए. करीब 10 मिनट बाद ही युवक वापस आया और एक थैली लाकर उसे दी. उस थैली में ब्राउन शुगर भरी हुई थी. इशारा मिलते ही सीआई सुरेंद्र सिंह सोलंकी, कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह मौके पर पहुंच गए और ब्राउन शुगर बेचने वाले युवक को दबोच लिया. थैली में करीब 6 ग्राम ब्राउन शुगर थी. साथ ही बोगस ग्राहक की ओर से दिए 10 हजार रुपए भी बरामद कर लिए.
ब्राउन शुगर बेचने का मास्टरमाइंड पकड़ा गया: सीआई सुरेंद्र सिंह सोलंकी के अनुसार, युवक से पूछताछ में अपना नाम हार्दिक उर्फ विक्की (21) पुत्र राजेंद्र सोमपुरा निवासी सलाटवाडा बताया. हार्दिक ने पुलिस को बताया कि उसने ये ब्राउन शुगर साकिर निवासी फरासवाड़ा से खरीदी हैं. इस पर पुलिस ने साकिर की तलाश शुरू कर दी. पुलिस को साकिर नवाडेरा रोड पर ही धारदार तलवार लेकर घूमते हुए पकड़ लिया.