राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार - डूंगरपुर में दो तस्करों को किया गिरफ्तार

डूंगरपुर में पुलिस ने नशे के सौदागरों पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार को दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जहां पुलिस ने आरोपी तस्करों के पास से 7 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है.

ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार, Smuggler arrested with brown sugar

By

Published : Sep 5, 2019, 5:26 PM IST

डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार को नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जहां पुलिस ने शहर में युवाओं को नशीला पदार्थ बेचते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने तस्करों के पास से ब्राउन शुगर भी बरामद की है.

नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

कोतवाली सीआई चांदमल सिंगारिया ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को कार्रवाई की गई. जहां कुशाल मगरी एचपी गोदाम के पास तस्करी कर रहे दो व्यक्तियों को पुलिस ने दबोच लिया. जिनके पास तलाशी में अवैध ब्राउन शुगर बरामद की गई. कलिया डिंडोर मीणा निवासी कुशाल मगरी के कब्जे से 4 ग्राम ब्रॉउन शुगर जब्त की गई है. इसके अलावा अशफाक सिंधी निवासी फरासवाड़ा के कब्जे से 3 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है. पुलिस ने दोनों ही नशे के सौदागरों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.

वहीं आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि सागवाड़ा, प्रतापगढ़, खेरवाड़ा क्षेत्र से ब्राउन शुगर खरीद कर फिर उसे डूंगरपुर में युवाओं को बेचते थे. पुलिस के अनुसार नशे के सौदागर कालिया डिंडोर मीणा कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ 37 मुकदमे दर्ज है.

पढ़ें-प्यार परवान नहीं चढ़ा तो प्रेमी युगल ने थाम लिया मौत का दामन

जिसमें चोरी, लूट, नकबजनी और आर्म्स एक्ट में केस दर्ज है. वहीं अशफाक के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट में एक केस दर्ज है जिसमें उसके पास से 14 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की थी. उस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सह अभियुक्त अकरम निवासी विरिया खेड़ी, ईश्वर कटारा निवासी माथुगामडा, आसिफ पठान निवासी पातेला को भी गिरफ्तार किया था. बता दें कि नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में अब तक पुलिस ने 8 केस दर्ज करते हुए 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details