राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: पुलिस ने लूटपाट का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार - डूंगरपुर क्राइम

डूंगरपुर पुलिस ने 10 दिन पहले एक कार चालक से हुए लूटपाट के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Dungarpur news, accused arrested, Dungarpur police
पुलिस ने लूटपाट का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 14, 2020, 11:40 AM IST

डूंगरपुर. जिले के दोवड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 10 दिन पहले एक कार चालक से हुए लूटपाट के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार आरोपी ने कार चलक से शराब के लिए पैसा मांगा था. पैसा नहीं देने पर चारों बदमाशों ने कार चालक से मारपीट करते हुए 10 हजार रुपए लूटकर फरार हो गया था.

पुलिस ने लूटपाट का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

दोवड़ा थानाधिकारी रूपलाल ने बताया कि 4 अगस्त को उदयपुर निवासी शाश्वत पंचोली कार में सवार होकर बनकोडा जा रहे थे. इस दौरान दोवड़ा-आसपुर मार्ग पर ढूंढा गाँव के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने शाश्वत की कार रुकवाई और शराब के लिए पैसे मांगे. शराब के लिए पैसे नहीं देने पर चारों बदमाशों ने कार चालक से मारपीट करते हुए 10 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए थे.

घटना के बाद पीड़ित ने दोवड़ा थाने में लूटपाट का मामला दर्ज करवाया था और इसके बाद मामले में जांच शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने लूटपाट के मामले में अनुसंधान करते हुए पुराने शातिर बदमाशों पर निगरानी रखना शुरू कर दिया, तो कई अहम सुराग हाथ लगे. इस मामले में पुलिस ने रघुनाथपूरा राकेश कोटडिया, गमीरपुरा निवासी गोविन्द परमार, नरेश परमार और प्रकाश परमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो चारो युवको ने वारदात करना कबूल कर लिया.

यह भी पढ़ें-विधानसभा में सचिन पायलट की सीट हुई चेंज, जानिए कौन किस सीट पर बैठेगा...

इस पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दोनों ही आरोपियों के कब्जे से लूटपाट की वारदात में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल भी बरामद कर ली है. वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें और भी कई वारदातें खुलने की भी संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details