राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर बच्चा चोरी मामला: पुलिस ने आरोपी महिला के पति को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी - डूंगरपुर अस्पताल से बच्चा चोरी

डूंगरपुर जिला मातृ-शिशु अस्पताल से बच्चा चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है. इस मामले में पुलिस अस्पताल के गार्ड सहित 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

child theft case disclosed, child theft from Dungarpur hospital
डूंगरपुर बच्चा चोरी मामला

By

Published : Mar 4, 2021, 1:49 PM IST

डूंगरपुर. जिला मातृ-शिशु अस्पताल से नवजात चुराने के मामले में पुलिस ने आरोपी महिला के पति को भी गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसमें ओर से कई सुराग मिलने की संभावना है. इस मामले में पुलिस अस्पताल के गार्ड सहित 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि एक नाबालिग को भी डिटेन किया गया है.

डूंगरपुर बच्चा चोरी मामला

डूंगरपुर जिला अस्पताल के एमसीएच से 28 फरवरी को 5 दिन का नवजात चोरी होने की घटना हुई थी. इस मामले में पुलिस की ओर से लगातार छानबीन और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस के अनुसार बच्चा चोरी की वारदात में लिप्त महिला का पति दिनेश घटना के बाद से फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि बच्चा चोरी करने में अस्पताल के गार्ड संजय के साथ 25 हजार रुपये में सांठगाठ हुई थी. बच्चा चोरी करने के बाद महिला के पति दिनेश ने ही 10 हजार रुपये गार्ड के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे.

पढ़ें-पिता ने बेटी की गला घोंटकर की हत्या

बता दें कि घटना के बाद पुलिस ने 32 घंटे में ही वारदात का खुलासा करते हुए नवजात का रेस्क्यू कर लिया था. वहीं मामले में तलैया निवासी नीरू ओर उसकी मां रमिला निवासी भटवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया था. इसके दूसरे ही दिन वारदात में नया मोड़ आ गया, जिसमें अस्पताल के गार्ड ने 25 हजार रुपये में बच्चे का सौदा करने का मामला सामने आया. इसमें गार्ड संजय को गिरफ्तार किया. वहीं मामले में महिला के नाबालिग भाई को भी डिटेन किया गया था. मामले में पुलिस और भी छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details