डूंगरपुर. जिला मातृ-शिशु अस्पताल से नवजात चुराने के मामले में पुलिस ने आरोपी महिला के पति को भी गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसमें ओर से कई सुराग मिलने की संभावना है. इस मामले में पुलिस अस्पताल के गार्ड सहित 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि एक नाबालिग को भी डिटेन किया गया है.
डूंगरपुर जिला अस्पताल के एमसीएच से 28 फरवरी को 5 दिन का नवजात चोरी होने की घटना हुई थी. इस मामले में पुलिस की ओर से लगातार छानबीन और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस के अनुसार बच्चा चोरी की वारदात में लिप्त महिला का पति दिनेश घटना के बाद से फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि बच्चा चोरी करने में अस्पताल के गार्ड संजय के साथ 25 हजार रुपये में सांठगाठ हुई थी. बच्चा चोरी करने के बाद महिला के पति दिनेश ने ही 10 हजार रुपये गार्ड के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे.