डूंगरपुर.बांसवाड़ा का कुशलगढ़ कस्बा कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है. जिसे देखते हुए डूंगरपुर पुलिस सतर्क हो गई है. पुलिस ने बांसवाड़ा जिले से लगती सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है, तो वहीं बांसवाड़ा से आने वाले किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. पुलिस ने बांसवाड़ा जिले से लगते बॉर्डर के साथ ही अब जल सीमाएं भी सील कर दी है.
डूंगरपुर पुलिस नाव में बैठकर कर रही गश्त जिससे बांसवाड़ा से जिले में परिंदा भी पर नहीं मार सके. जिले से सटे बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में अब तक कोरोना के 53 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है. वहीं, ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में डूंगरपुर में अलर्ट बढ़ दिया गया है, अब तक बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले की थल सीमाएं ही सील थी.
पढ़ें-अलवर में राहत की खबर, सामान्य मरीजों के लिए दो जगहों पर शुरू हुई भर्ती और OPD की सुविधा
लेकिन बांसवाड़ा जिले के कोरोना हॉटस्पॉट कुशलगढ़ और आनंदपुरी कस्बे से डूंगरपुर जिले की जल सीमा भी लगती है, जिसके चलते अब पुलिस नावों में बैठकर जल सीमा की सुरक्षा कर रही है, ताकि पानी के उस पार कुशलगढ़ और आनंदपुरी से जल मार्ग के जरिए जिले में कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सके.
एसपी जय यादव ने बताया कि कुंआ थाना क्षेत्र में कडाणा बैक वाटर के उस पार बांसवाड़ा जिले का कोरोना प्रभावित क्षेत्र लगता है. जिसके चलते सतर्क रहना जरूरी है. जल मार्ग से कोई जिले में प्रवेश नहीं कर सके. इसके लिए कुंआ थाना पुलिस टीमें बनाकर नावों के जरिए जल सीमाओं को सुरक्षित किया जा रहा है. एसपी यादव ने बताया कि खतरे को देखते हुए मछली पकड़ने वालों पर भी पाबंदी लगा दी गई है. वहीं, इस मामले में बांसवाड़ा पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है.
कोरोना महामारी से राजस्थान में अब तक 800 से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए है. वहीं, इस घातक बीमारी से प्रदेश में 12 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके चलते अब पुलिस और ज्यादा सतर्कता बरत रही है. जिससे कोरोना प्रभावित क्षेत्रों से कोई भी व्यक्ति जिले में प्रवेश ना कर सके.