डूंगरपुर.कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर प्रदेश में 13 दिनों से लॉकडाउन है, जिसके चलते इमरजेंसी सेवाओं को छोड़ पूरा बाजार बंद है और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग अपने घरों में कैद हैं और सतर्कता बरत रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पुलिस, प्रशासन और चिकित्सा विभाग भी पूरी मुस्तैदी से आमजन कि सुरक्षा के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.
वहीं कोरोना के संक्रमण से लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने शहर में 52 जगहों पर अलग-अलग पॉइंट बनाए हैं, जहां बेरिकेटिंग लगाकर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. पुलिस के यह जवान दिन ओर रात लॉकडाउन की पालना करवाने में लगे हुए हैं. दूसरी ओर लॉकडाउन के कारण कई व्यापारियों की ओर से केवल सुबह के समय र्निधारित समय पर दुकानें खोली जा रही हैं. इसी के साथ लॉकडाउन के बीच कई व्यापारियों ने होम डिलीवरी की सुविधा भी शुरू की है, जिससे ग्राहक को दुकान पर आने की जरूरत ना रहे.