डूंगरपुर. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देश पर जिलेभर में पुलिस कोविड गाइडलाइन की पालना को लेकर जागरूकता के साथ सख्ती बरत रही है. जिले के विभिन्न थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी जुर्माना भी वसूल किया है.
सागवाड़ा पुलिस का एक्शन
सागवाड़ा थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने और मास्क नहीं लगाने के 83 चालान बनाते हुए 9500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है. एमवी एक्ट में 30 चालान 7800 रुपये जुर्माना, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 11 चालान 5500 रुपये जुर्माना वसूला गया है. वीकेंड कर्फ्यू के बावजूद दुकानें खोलने पर महामारी एक्ट के तहत 3 केस दर्ज किए गए हैं.
बिछीवाड़ा में भी सख्ती
बिछीवाड़ा थानाधिकारी ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के 36 चालान बनाकर 3600 रुपये जुर्माना, बिना मास्क के 11 चालान 5500 रुपये जुर्माना, एमवी एक्ट में 7 चालान 4100 रुपये जुर्माना वसूल किया गया है. बेवजह घूमने पर 6 बाइक और 2 ओवरलोड जीपें जब्त की गई है.