डूंगरपुर.वन विभाग ने जिले को हरा भरा करने के लिए वर्षा ऋतु में पौधरोपण को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है. अभियान के तहत इस साल वन विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा जिलेभर में करीब 15 लाख पौधे लगाएं जाएंगे.
डूंगरपुर में मानसून आने से पहले पौधरोपण की तैयारियां शुरू...अभियान के तहत 15 लाख पौधे लगाए जाएंगे - dungarpur news
डूंगरपुर में मानसून से पहले पौधरोपण को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. हरित राजस्थान अभियान के तहत इस साल वन विभाग सहित अन्य विभागों की ओर से जिलेभर में करीब 15 लाख पौधे लगाए जाएंगे.
वन विभाग के उपवन संरक्षक डॉ. एस सारथ बाबू ने बताया कि विभिन्न योजनाओं में अकेला वन विभाग 800 हेक्टेयर वन क्षेत्र में पौधरोपण करेगा. इसके तहत 3 लाख 10 हजार पौधे लगाए जाएंगे. वहीं पंचायतों सहित अन्य विभागों और आमजन के लिए वन विभाग अपनी 14 नर्सरियों से 11 लाख 21 हजार पौधों का वितरण करेगा.
उन्होंने बताया कि इस बार लोगों की जरूरत और आर्थिक दृष्टि को ध्यान में रखते हुए नर्सरियों में तैयार करवाए जा रहे हैं. इनमें अर्जुना, बास, करंज, आंवला, महुआ, बेहड़ा, बेर, खेर, रोज, खिरनी आदि पौधों की प्रजातियों के साथ मेडिसिनल पौधे एलोवेरा, शतावरी, गिलोय, सिंदूरी, तुलसी आदि पौधों की किस्म को भी तैयार की जा रही है.