राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नवरात्रि की अष्टमी पर डूंगरपुर में हुआ पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन - डूंगरपुर में पौधरोपण कार्यक्रम

डूंगरपुर नगर परिषद ने रविवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में 500 बेटियों ने फलदार पौधे लगाए. इस दौरान कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया गया.

पौधरोपण कार्यक्रम, Plantation program

By

Published : Oct 6, 2019, 11:24 PM IST

डूंगरपुर.शारदीय नवरात्रि की अष्टमी को यादगार बनाने के लिए नगर परिषद की ओर से रविवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शहर की 500 बेटियों ने यहां फलदार पौधे लगाए.

डूंगरपुर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ बेटी बचाओ का संदेश भी दिया गया. डूंगरपुर नगर परिषद ने बेटियों और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नवाचारी कदम उठाते हुए भंडारिया गौशाला में एक अनोखा फलों का बगीचा तैयार किया है. फलों के बगीचे में शहर की बेटियां ने एक-एक पौधा लगाया. साथ ही पौधे पर पौधा रोपने वाली बेटी का नाम और जन्म तिथि भी अंकित किया. नगर सभापति केके गुप्ता की मेजबानी में आयोजित समारोह में बेटियों ने अधिक से अधिक पौधरोपण का संकल्प लिया.

पढ़ें. पाली में खाप पंचायत का तुगलकी फरमान...बाप को बेटी से अलग रहने का सुनाया फैसला, अब न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर बेटी

नगर परिषद की ओर से सभी बेटियां अपने जन्मदिन, रक्षाबंधन अथवा किसी विशेष दिन आकर अपने पौधे को पानी पिलाते हुए उसकी सार संभाल और देखरेख की जानकारी लेंगी. इस दौरान सभापति केके गुप्ता ने इस बगीचे का नाम दिकरियो की बाड़ी रखा है. और बेटियों को समर्पित किया है. कार्यक्रम में करीब 500 बेटियों के अलावा उनके माता-पिता और अन्य शहरवासी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details