राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विवाहिता का शव कुएं में मिलने पर पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप...ससुराल पक्ष के 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - Dungarpur District Hospital

डूंगरपुर के धंबोला थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में एक महिला का शव कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई. बता दें कि मामले में पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

डूंगरपुर की खबर, Dhambola police station area

By

Published : Sep 18, 2019, 5:05 PM IST

डूंगरपुर. जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में एक विवाहिता का शव कुएं में मिलने के बाद दूसरे दिन बुधवार को भी हंगामा चला. मामले में पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष के 8 लोगों के खिलाफ हत्या का शक जताते हुए मामला दर्ज करवाया है. जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार लीला पत्नी कालू कलासुआ उम्र 37 साल का शव मंगलवार सुबह के समय गांव के ही एक कुएं में मिला था. घटना के बाद से ही मामले में पीहर पक्ष हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर बैठ गया था और जमकर आक्रोश भी जताया. पीहर पक्ष पोस्टमार्टम को लेकर भी राजी नहीं हुआ, जिस पर पुलिस ने भी समझाइश के प्रयास किए.

शव मामले में पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

पढ़ें- कोर्ट परिसर में पति ने पत्नी की चाकू से वार कर की हत्या

वहीं शव डूंगरपुर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में पड़ा रहा. बुधवार दोपहर तक पुलिस परिजनों के आने का इंतजार करती रही और समझाइश के प्रयास किये. इसके बाद पीहर पक्ष मोर्चरी पंहुचा जहां पीहर हत्या के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. इसके बाद मृतका लीला के पिता हालिया कटारा निवासी दरियाटी ने हत्या कर शव को कुएं में फेंकने की रिपोर्ट दी.

जिसमे पति कालू कलासुआ, अमरा कलासुआ, ससुर वलमा कलासुआ, लाला कलासुआ, मणिलाल कलासुआ, रणछोड़ कलासुआ, लक्ष्मी कलासुआ और पूर्व सरपंच धना निवासी राजपुर के खिलाफ रिपोर्ट दी है. जिस पर पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. वही 30 घण्टे बाद मामले में शव का पोस्टमार्टम करवाया जा सका. इसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details