राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: 6 माह का बकाया मानदेय नहीं मिला और दे दिया निकालने का आदेश....धरने पर कर्मचारी - डूंगरपुर की ताजा खबर

डूंगरपुर में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पुरानी प्लेसमेंट एजेंसी का टेंडर खत्म हो गया. इसके बाद बेरोजगार हुए कार्मिकों ने 6 माह के बकाया मानदेय और पुराने मानदेय पर फिर से जॉब पर रखने की मांग को लेकर जिला अस्पताल में धरना शुरू कर दिया.

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज, Dungarpur Medical College
बेरोजगार हुए कार्मिकों ने किया धरना प्रदर्शन

By

Published : Oct 27, 2020, 7:04 PM IST

डूंगरपुर.मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पुरानी प्लेसमेंट एजेंसी का टेंडर खत्म हो गया. जिसके बाद बेरोजगार हुए कार्मिकों ने बकाया 6 माह के मानदेय और पुराने मानदेय पर फिर से रखने की मांग को लेकर जिला अस्पताल में धरना शुरू किया. कार्मिकों ने मांग जल्द पूरी करने को लेकर प्रदर्शन किया.

बेरोजगार हुए कार्मिकों ने किया धरना प्रदर्शन

मेडिकल कॉलेज में प्लेसमेंट एजेंसी कार्मिकों ने बताया की अस्पताल में मातृ दर्शन एनजीओ की ओर से सफाईकर्मी, वार्डबॉय और गार्ड की व्यवस्थाए टेंडर प्रक्रिया से संचालित थी. इस एनजीओ की और से बतौर मानदेय 13 हजार 500 रुपए दिए जा रहे थे, जो पिछले 6 महीने से नहीं मिले. वहीं, अब नई कंपनी को टेंडर हासिल हुआ है और उसने 5 हजार 800 रुपए में टेंडर हासिल किया है जो न्यूनतम मजदूरी से कम दर का है.

पढ़ेंःनगर निगम चुनाव 2020 : आज शाम 5 बजे से थम जाएगा प्रचार का शोर, आखिरी दिन दिग्गजों ने झोंकी ताकत

इधर नया टेंडर होने पर इन सभी कार्मिकों को अब बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. ऐसे में जहां पहले से ही इन कार्मिकों को 6 माह का मानदेय नहीं मिला है. वहीं, नए टेंडर के बाद इन्हें बाहर का रास्ता दिखाने से इनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में कार्मिकों ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन से बकाया 6 माह के मानदेय और पुराने मानदेय को फिर से लगाने की मांग की है. नर्सिंग एसोसियेशन ने भी हटाए गए कार्मिकों की मांगो को लेकर समर्थन दिया है. कार्मिकों की मांगे पूरी नहीं होने पर नर्सिंगकर्मियों ने कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details