राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: पुरानी रंजिश को लेकर व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी हिरासत में - सागवाड़ा अस्पताल

डूंगरपुर के सागवाड़ा थाना इलाके में आपसी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. मौके पर पहुंची पुलिस शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. इसके साथ ही हत्या के आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

Dungarpur news, डूंगरपुर समाचार
व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

By

Published : Jul 26, 2020, 10:50 PM IST

डूंगरपुर.जिले के सागवाड़ा थाना इलाके में एक लोकाचार कार्यक्रम के दौरान आपसी रंजिश के लेकर एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है. वहीं, पुलिस की ओर से शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

मामले के अनुसार सागवाड़ा थाना क्षेत्र के जेठाना गांव निवासी जगदीश उर्फ पप्पू पाटीदार का जगदीश पाटीदार से पुरानी रंजिश को लेकर विवाद चल रहा था. रविवार को दोनों गांव में एक लोकाचार कार्यक्रम में गए थे. तभी दोनों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते ये विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान पप्पू ने जगदीश को मार-मारकर अधमरा कर दिया. जिसके बाद आनन-फानन में लोग जगदीश को गंभीर हालत में सागवाड़ा अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें-कार की हेड लाइट में छुपाकर कर रहे थे शराब तस्करी, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

इधर, घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कराया. इसके बाद मृतक के परिजनों की ओर से जगदीश उर्फ पप्पू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया. जिस पर पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

सागवाड़ा ब्लॉक से मिले 7 पॉजिटिव केस

डूंगरपूर.जिले का सागवाड़ा ब्लॉक लगातार कोरोना का हॉट स्पॉट बनता जा रहा है. रविवार शाम को आई रिपोर्ट में डूंगरपुर जिले में सात नए कोरोना पॉजिटिव केस आए है, यह सभी केस सागवाड़ा ब्लॉक से है. इसके साथ जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 565 तक पंहुच गया है.

सागवाड़ा ब्लॉक से मिले 7 पॉजिटिव केस

मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि रविवार को आए सात संक्रमित केस में से पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज सेमलिया सरोदा गांव से है. वहीं, अन्य एक-एक पॉजिटिव केस जेठाना और सागवाड़ा से है. इन मरीजों को एंबुलेंस की मदद से सागवाड़ा के माणकपुरा कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जाएगा. इसके साथ ही चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना पॉजिटिव मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details