डूंगरपुर. शहर के सुभाषनगर कॉलोनी में एक ठेकेदार की ओर से डामर प्लांट लगाया गया है. यह प्लांट सुभाष नगर कॉलोनी के साथ ही जिला कोविड अस्पताल और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के ठीक पास में है. प्लांट से डामर और गिट्टी का मटेरियल तैयार करने के कारण दिन-रात धुंआ उठता रहता है, जिससे आसपास की कॉलोनी के साथ ही अस्पताल और खेल मैदान में भी प्रदूषण फैल रहा है. जिसके बाद मंगलवार को कॉलोनी के लोगों ने इसे हटाने की मांग प्रशासन से की है.
लोगों ने बताया कि यह प्लांट सुबह होते ही शुरू हो जाता है, जो देर शाम तक चलता है. जिससे धुंआ उठने के साथ ही दिनभर डामर की बदबू भी आती रहती है. कॉलोनी में कई घर है जिनमें बुजुर्ग और बच्चे भी रहते है. धुंए के कारण कई लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. इसके अलावा प्लांट से 100 मीटर की दूरी पर ही जिला कोविड अस्पताल भी है, जहां तक धुंआ और बदबू फैल रहा है.