डूंगरपुर. राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण को लेकर पंचायत समिति साबला के ग्राम पंचायत बोसी में चौपाल आयोजित की गई. इसमें ग्रामीणों ने उनके क्षेत्र की कई समस्याएं बताई, जिसे कलेक्टर ने मौजूद अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए. चौपाल में जिला कलेक्टर ओला ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आधार कार्ड की सीडिंग करवाना अनिवार्य है. बिना सीडिंग के राशन सामग्री नहीं मिल पाएगी. उन्होंने रसद विभाग से सीडिंग करवाने संबंधी जानकारी ली. संबंधित अधिकारी को 100 प्रतिशत सीडिंग करवाने के निर्देश दिए.
कलेक्टर ओला ने आंगनबाड़ी सीडीपीओ प्रेमलता जैन एवं पर्यवेक्षक तारा जैन से मात्र वंदन योजना के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बताया कि 105 के आवेदन भरे हुए हैं और पात्र को लाभ दिया गया है. इस पर जिला कलेक्टर ने मौके पर पात्र महिलाओं से राशि मिलने के बारे में पूछा. कलेक्टर ओला ने चिकित्सा अधिकारी से जननी सुरक्षा योजना के बारे में जानकारी ली. इस पर चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 163 पात्र के आवेदन आए थे, इनमें 161 को लाभान्वित किया गया है. उन्होंने दो पात्र के दस्तावेज अधूरे होना बताया. जिला कलेक्टर ओला ने शिक्षा विभाग के सीबीईओ सुखदेव मीणा से छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बताया कि कक्षा 6 से 8 में 80 छात्र है, जिनमें से 70 और कक्षा 9 से 10वीं में 70 बच्चों के बारे में प्रधानाध्यापक ने छात्रवृत्ति देने के बारे में जानकारी दी है.