राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: बिजली कटौती के विरोध में लोगों का प्रदर्शन - राजपुर कॉलोनी में बिजली समस्या

डूंगरपुर में बिजली समस्या को लेकर निवर्तमान पार्षद विजेंद्र साद के नेतृत्व में बुधवार को रतनपुर रोड स्थित पावर हाउस पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद उन्होंने सहायक अभियंता से बिजली समस्या में सुधार के लिए ज्ञापन सौंपा.

डूंगरपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, dungarpur news
जिले में ग्रामीण इलाकों से बिजली सप्लाई के विरोध में लोगों का प्रदर्शन

By

Published : Oct 28, 2020, 8:04 PM IST

डूंगरपुर.जिले में नगर परिषद के राजपुर कॉलोनी में बिजली कटौती के विरोध में लोग बुधवार को रतनपुर पावर हाउस पहुंचे और बदहाली के खिलाफ आक्रोश जताया. कॉलोनी के लोगों ने शहरी क्षेत्र होने के बाद ग्रामीण लाइन से बिजली सप्लाई के विरोध में प्रदर्शन किया. जिसके बाद उन्होंने सहायक अभियंता को बिजली सुधार की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

जिले में ग्रामीण इलाकों से बिजली सप्लाई के विरोध में लोगों का प्रदर्शन

साथ ही कॉलोनी के लोगों का कहना है कि राजपुर बस्ती को ग्रामीण विद्युत सप्लाई से जोड़े रखा है जबकि यह कॉलोनी डूंगरपुर नगर परिषद क्षेत्र में आती है. इसके बावजूद ग्रामीण सप्लाई के कारण यहां अक्सर बिजली बंद हो जाती है और ऐसे में कालोनी के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

कॉलोनी के लोगों ने बताया कि उन्होंने यहां की बिजली सप्लाई शहरी क्षेत्र से जोड़ने की मांग को लेकर कई बार अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा लेकिन अब तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकला है.

पढ़ें:जोधपुर उत्तर नगर निगम: 3.88 लाख मतदाता करेंगे 296 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

कॉलोनी के नरेश पाटीदार ने बताया कि बीती रात को भी कॉलोनी में बिजली गुल हो गई थी. इसके बाद लोगों ने मिलकर आधी रात को बिजली शुरू करवाई. साथ ही कॉलोनी के लोगों ने इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं होने तक आंदोलन करने की चेतावनी दी है और 2 दिनों में बिजली सप्लाई सही नहीं होने पर डूंगरपुर-उदयपुर सड़क को भी जाम करने की चेतावनी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details