डूंगरपुर. जिले के झोथरी पंचायत समिति के ग्राम पंचायत सुराता के ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा है. सुराता सरपंच महिपाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट्रेट पर पहुंचा और नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया. इसके बाद पंचायत के लोगों ने जिला कलेक्टर को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है. सुराता सरपंच महिपाल ने बताया कि नया गांव सुराता ग्रामदानी गांव है, जिसका पूरा रिकॉर्ड ग्रामदानी अध्यक्ष के पास है.
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि जब से ग्रामदानी बनी है तब से एक ही अध्यक्ष बना हुआ है और कोई बदलाव नहीं किया गया है. जिससे अब ग्रामदानी अध्यक्ष भी अपनी मनमानी करने लगे हैं और स्वयं अपने अपने परिवार के लोगों को फायदा पहुंचा रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामदानी की वजह से गांव के लोगों के कई सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है.