राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: सुराता पंचायत के लोगों का विरोध-प्रदर्शन, ग्रामदानी अध्यक्ष पर लगाए मनमानी के आरोप - सुराता पंचायत

डूंगरपुर के झोथरी पंचायत समिति के ग्राम पंचायत सुराता के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट के सामने विरोध-प्रदर्शन किया है. साथ ही सरकार और प्रशासन से ग्रामदानी गांव को हटाकर पंचायत में शामिल करने की मांग रखी. ग्रामीणों ने ग्रामदानी अध्यक्ष पर मनमानी के आरोप लगाते हुए लोगों को बेवजह परेशान करने की भी शिकायत की है.

Dungarpur news, People protested, Surata Panchayat
सुराता पंचायत के लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Sep 15, 2020, 1:08 PM IST

डूंगरपुर. जिले के झोथरी पंचायत समिति के ग्राम पंचायत सुराता के ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा है. सुराता सरपंच महिपाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट्रेट पर पहुंचा और नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया. इसके बाद पंचायत के लोगों ने जिला कलेक्टर को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है. सुराता सरपंच महिपाल ने बताया कि नया गांव सुराता ग्रामदानी गांव है, जिसका पूरा रिकॉर्ड ग्रामदानी अध्यक्ष के पास है.

सुराता पंचायत के लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि जब से ग्रामदानी बनी है तब से एक ही अध्यक्ष बना हुआ है और कोई बदलाव नहीं किया गया है. जिससे अब ग्रामदानी अध्यक्ष भी अपनी मनमानी करने लगे हैं और स्वयं अपने अपने परिवार के लोगों को फायदा पहुंचा रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामदानी की वजह से गांव के लोगों के कई सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है.

यह भी पढ़ें-बड़ी खबरः जयपुर में 9 सट्टेबाज गिरफ्तार, 37.5 लाख नगदी समेत 7 करोड़ का हिसाब किताब भी जब्त

सरपंच ने ग्रामदानी अध्यक्ष पर गांव की चारागाह और बिलानाम जमीन अपने परिवार के लोगों के नाम करने के आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों ने इन सभी समस्याओं को लेकर शिकायत करते हुए अपने गांव को ग्रामदानी से हटाकर ग्राम पंचायत सुराता में मिलाने की मांग रखी है. सरपंच ने यह मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों की ओर से आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details