राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: भूखे-प्यासे जानवरों का पेट भरने के लिए आगे आए लोग, गौशाला में गायों को खिलाई रोटियां - effect of lock down in dungarpur

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को इस कदर अपनी चपेट में लिया है कि इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी भूख-प्यास से परेशान हैं. ऐसे में भूखे-प्यासे जानवरों का पेट भरने के लिए डूंगरपुर शहर के लोग आगे आए हैं. जिसके तहत लोगों ने दिन में 17 सौ रोटियां एकत्रित कर गौशाला में गायों को खिलाई हैं.

डूंगरपुर न्यूज,  dungarpur news, डूंगरपुर में कोरोना का कहर, effect of lock down dungarpur
जानवरों का पेट भरने के लिए आगे आए लोग

By

Published : May 3, 2020, 12:45 PM IST

डूंगरपुर.कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को इस कदर अपनी चपेट में लिया है कि इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी भूख-प्यास से परेशान हैं. ऐसे में जानवरों के प्रति मोह रखने वाले लोग सड़कों पर जा-जाकर इन भूखे-प्यासे जानवरों का पेट भरने का काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में डूंगरपुर शहर के लोगों ने अनोखी पहल करते हुए रविवार को एक दिन में 17 सौ रोटियां एकत्रित कर गौशाला में गायों को खिलाई हैं.

जानवरों का पेट भरने के लिए आगे आए लोग

नवयुवक मंडल के प्रतिनिधि लोकेश चौहान ने बताया कि, गौशाला में गायों के भोजन संबंधी समस्या की खबरें आ रही थी. जिसको लेकर एक विषेश समाज के नवयुवक मंडल और महिला मंडल ने वाट्सएप ग्रुप पर चर्चा की. चर्चा के बाद तय हुआ कि, समाज के प्रत्येक घर से 10-10 रोटियां एकत्रित कर गौशाला पहुंचाई जाएगी. जिसके बाद नवयुवक मंडल के सदस्यों ने 170 घरों से 10-10 रोटियां एकत्रित की और गौशाला जाकर अपने हाथों से गायों को खिलाई.

जानवरों का पेट भरने के लिए आगे आए लोग

पढ़ेंःराज्य सरकार प्रवासियों को हवाई जहाज से लाने की डिमांड भी कर सकती है: सांसद राहुल कस्वां

वहीं, सभापति केके गुप्ता ने भी लोगों की इस पहल की तारीफ की है. साथ ही अन्य लोगों से भी इस प्रकार के सेवा कार्य करने का आव्हान किया है. वहीं, गुप्ता ने बताया कि, नगर परिषद की तरफ से भी गायों की सुरक्षा के लिए पीने के पानी और चारे के इंतजाम किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details