राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रथम आराध्य देव गणपति की स्थापना, गणेश मंडलों और घरों में स्थापित की मूर्तियां - dungarpur news

22 अगस्त शनिवार को गणेश चतुर्थी के दिन लोगों ने अपने अपने घरों पर बप्पा को विराजमान किया. इसके साथ ही 10 दिन तक चलने वाले गणेशोत्सव का भी आगाज हो चुका है. लेकिन इस साल कोरोना के कारण लोग भव्य कार्यक्रमों का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.

rajasthan news, dungarpur news
लोगों ने अपने घरों में स्थापित की गणेश जी की प्रतिमा

By

Published : Aug 22, 2020, 6:26 PM IST

डूंगरपुर. प्रथम अराध्य देव गजानंद गणपति की शनिवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्थापना की गई. इसी के साथ दस दिवसीय गणेशोत्सव का भी आगाज हो गया, जिसके तहत गणेश मंडलों की ओर से भगवान गणेशजी की आराधना की जाएगी.

गणेश चतुर्थी पर जिलेभर में शनिवार से गणेशोत्सव की धूम शुरू हो गई. गणेश चतुर्थी पर्व के अवसर पर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भगवान गणेशजी के अनुष्ठान शुरू हो गए. गणेश मंडलों की ओर से शुभ मुहूर्त में विधि-विधान के साथ वैदिक मंत्रों के बीच भगवान गणेशजी की मनोहारी मूर्तियों की स्थापना की गई.

लोगों ने अपने घरों में स्थापित की गणेश जी की प्रतिमा

इस दौरान प्रथम आराध्य देव गणपति की स्तुति की गई. वहीं कई लोगों ने अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर भी भगवान गणेशजी की मूर्तियों की स्थापना की गई. इसी के साथ दस दिवसीय गणेशोत्सव के आयोजन भी शुरू हो गए हैं.

दूसरी ओर कोरोना काल के बीच गणेशोत्सव के कारण सुरक्षा का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है. कोविड प्रोटोकॉल के चलते शहर में कही भी गाजे बजे के साथ गणेश भक्तों ने शोभायात्रा नहीं निकाली गई. गणेश चतुर्थी पर्व पर शहर के विभिन्न गणेश मंडलो ने इस बार पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया और घर-मंदिरों में मिट्टी और आटे से बनी गणेशजी की मूर्तियां स्थापित की गई.

पढ़ें-स्पेशल: रंग लाई मुहिम...अब इको फ्रेंडली 'गणेश' ले रहे आकार, POP से किया किनारा

वहीं, गणेश चतुर्थी पर्व पर गणेश मंदिरों में भी गणेश भक्तों का तांता लगा रहा. भक्तों ने भगवान गणेश के दर्शन करते हुए सुख-शान्ति और समृद्धि की कामना की. 10 दिवसीय महोत्सव के दौरान गणेश मंडलों की ओर से इस बार कोरोना संक्रमण के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details