डूंगरपुर. जिले में लंबे इंतजार के बाद सोमवार सुबह को बारिश हुई है. इस दौरान आसमान में घनघोर काले बादल छाए भी रहे. वहीं हवाओं और बादलों की तेज गर्जना के साथ ही कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश का दौर शुरू हुआ. इस कारण पिछले कई दिनों से उमस से बेहाल लोगों को राहत मिली. साथ ही बारिश की वजह से मौसम भी खुशनुमा हो गया और किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं.
सोमवार सुबह दिन खुलने के साथ ही जिलेभर में मौसम का मिजाज बदल गया. सुबह से आसमान में घनघोर काले बादल छाए रहे, जिससे सुबह के समय भी अंधेरे का अहसास रहा. इस बीच तेज हवाएं चली और पहले रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया. इसके बाद बिजली कड़की और बादलों की तेज गर्जना के साथ रुक-रुक कर बारिश का दौर चलता रहा. वहीं सुबह से बारिश के साथ हवाओ के कारण उमस से लोगो को राहत मिली और मौसम खुशनुमा हो गया.