आसपुर (डूंगरपुर).क्षेत्र में बीते रविवार को शरद पूर्णिमा के मौके पर देर रात्रि से शुरू हुई डांडियों की खनक सोमवार तक गरबा पांडालों में खनकती रही. जिससे गांव-गांव में उल्लास का माहौल देखने को मिला. इस दौरान मध्य रात्रि में भगवान को दूध की खीर का भोग लगाया गया और भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया.
शरद पूर्णिमा के मौके पर खनकती रही डांडियों की गूंज बता दें कि बनकोड़ा गांव के होली चौक में वैष्णव समाज तो अम्बेमाता मन्दिर परिसर में क्षत्रिय समाज नवयुवक मंडल के तत्वावधान में गरबा खेला गया. इस बीच गुजरात के लोक कलाकार गरबा भजनों की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया. पाण्डाल में युवक-युवतियों ने नवीन परिधान के साथ-साथ सिर पर साफा बांधकर देर रात तक गरबा गीतों की धुन पर थिरकते नजर आए. इस दौरान माता रानी की महाआरती के बाद गरबा का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस अवसर पर सर्व समाज के लोगों ने भाग लिया.
पढ़ें- सीकर सेना भर्ती: दौड़ में पास होने वाले 33 फीसदी भी मेडिकल में फिट नहीं, 5वें दिन दौड़े जयपुर की 5 तहसीलों के युवा
इसी तरह क्षत्रिय समाज नवयुवक मंडल के तत्वावधान में अंबे माता मंदिर परिसर में गरबा रास का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में गुजरात के लोक कलाकारों ने गुजराती गरबों की प्रस्तुति देकर भक्तों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम से पूर्व क्षत्रिय समाज की ओर से भामाशाह महेंद्र सिंह राठौड़, जय श्री कल्याण युवा संगठन के पदाधिकारियों और पंचरत्न सिंह चौहान का अभिनंदन किया. कार्यक्रम में अध्यक्ष लाखन सिंह, दशरथ सिंह, हिम्मत सिंह, शक्ति सिंह, यज्ञनारायण सिंह, राजेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, लोकेंद्र सिंह, गणवीर सिंह, देवेंद्र सिंह आदि ने व्यवस्थाओं की कमान संभाली.
पढ़ें- सीकर में नशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, 43 किलो गांजे के साथ तीन को दबोचा
प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
बनकोड़ा गांव में वैष्णव समाज के तत्वावधान में बोर्ड परीक्षा और स्नातक परीक्षा में अव्वल रहने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के संरक्षक गजेंद्र सिंह चौहान, हरीश वैष्णव, कृष्णकांत व्यास, चंद्रकांत आमेटा, रवि शंकर व्यास, भगवान दास वैष्णव, तुलसीदास वैष्णव, पूर्व सरपंच मानेंग मीणा, उप सरपंच अनसुईया कुंवर, डॉक्टर जगदीश शर्मा, पुलिस चौकी प्रभारी नेपाल सिंह चौहान के आतिथ्य में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और उपार्णा ओढ़ाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया. इसी क्रम में नवरात्रि में 9 दिनों तक स्थानीय कलाकारों की ओर से गरबा गायन पर इन्हें भी सम्मानित किया गया. अतिथियों का स्वागत वैष्णव समाज नवयुवक मंडल अध्यक्ष सुदर्शन सिंह चौहान ने किया. कार्यक्रम का संचालन राजीव व्यास ने किया व आभार देवेंद्र उपाध्याय ने जताया. वहीं कार्यक्रम व्यवस्थाओं की कमान नरेश सोनी, गणेश सोनी, भंवरलाल सुथार, गजेंद्र सोनी ने संभाली.