राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीमारी से ज्यादा रोड एक्सीडेंट में हो रही लोगों की मौत : डूंगरपुर एसपी

पुलिस प्रशासन की ओर से बच्चों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाने और बाल अत्याचार के खिलाफ जागरूकता को लेकर वत्सल वार्ता का आयोजन किया गया. जहां बच्चों के सवालों का एसपी ने जवाब दिया.

एसपी जय यादव, sp jai yadav

By

Published : Aug 27, 2019, 6:15 PM IST

Updated : Aug 27, 2019, 7:22 PM IST

डूंगरपुर. जिले के गुरुकुल कॉलेज और बोरी स्कूल में पुलिस प्रशासन की ओर से बच्चों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाने और बाल अत्याचार के खिलाफ जागरूकता को लेकर वत्सल वार्ता का आयोजन किया गया. जहां वार्ता में एसपी जय यादव ने कहा कि बच्चें देश का भविष्य है और वे सही गलत को समझ सकते है. साथ ही खुद नियमो का पालन करे और परिवार में माता-पिता को भी जागरूक करें.

जिले में पुलिस प्रशासन की ओर से वत्सल वार्ता का आयोजन

उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि जितनी मौत बीमारी से नहीं हो रही है उससे ज्यादा तो रोड़ एक्सीडेंट में हो रही है. इसमें भी खासकर बाइक से बाइक टकराने के कारण युवाओं की मौत हो रही है. हेलमेट नहीं पहनने के कारण सिर में चोट लग रही है और मौत हो जाती है. एसपी ने बच्चों से कहा कि 18 साल की आयु से कम होने पर वे वाहन नहीं चलाए और ऐसा करने पर 25 हजार का जुर्माना और माता-पिता को भी सजा का प्रावधान है.

पढ़ें-निकाय चुनावः लॉटरी से पहले महापौर के लिए लॉबिंग में जुटे भाजपा नेता, दावेदारों की लंबी फेहरिस्त

एसपी ने बच्चों को ट्रैफिक नियमो के बारे में समझाया इस दौरान बच्चों ने एसपी से कई सवाल-जवाब भी किये और अपनी जिज्ञासा शांत की. बच्चों ने ट्रैफिक नियमों के साथ ही पॉस्को एक्ट और बाल अत्याचार को लेकर सवाल पूछे जिसका एसपी ने जवाब दिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बालिकाओं के साथ होने वाली घटनाओं को लेकर उन्हें सतर्क रहने के लिए कहा. साथ ही उनके साथ किसी भी तरह की घटना होने पर तुरंत पुलिस को बताए जाने की बात कही जिससे उनकी मदद की जा सके और उन्हें न्याय मिले.

एएसपी ने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान महिला थानाधिकारी रीना मिस्त्री भी मौजूद रही. गुरुकुल कॉलेज निदेशक शरद जोशी ने कॉलेज में सुरक्षा को लेकर लगे सीसीटीवी कैमरों के बारे में जानकारी दी.

Last Updated : Aug 27, 2019, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details