डूंगरपुर.जिले में आगामी त्योहारों के मद्देनजर शुक्रवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिला परिषद के ईडीपी सभागार में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक जिला कलेक्टर कानाराम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एसपी जय यादव और सीईओ दीपेंद्र सिंह राठौड़ सहित शांति समिति के सभी जिला स्तरीय सदस्य शामिल हुए.
डूंगरपुर में आगामी त्योहारों के मद्देनजर हुई शांति समिति की बैठक पढ़ें:जैसलमेर बना नया सियासी 'अखाड़ा', जाखड़ बोले- सिर्फ भ्रमण के लिए आए विधायक
इस दौरान ईद, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस के साथ ही अन्य त्योहारों को कोरोना से बचाव का ख्याल रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की गई. जिला कलेक्टर कानाराम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी त्योहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्वक माहौल में मनाएं. साथ ही उन्होंने सरकार की ओर से जारी कोविड-19 एडवाइजरी का पालना करने के भी निर्देश दिए.
पढ़ें: डूंगरपुर: 32 घंटे बाद पुलिस ने बंधकों को कराया मुक्त, 10 से अधिक पर केस दर्ज
बैठक को जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने भी संबोधित किया. उन्होंने सदस्यों से त्योहार के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही पुलिस का सहयोग करने का भी आह्वान किया. वहीं, बैठक में सदस्यों ने इस कोरोना काल के दौरान बसों और जीपों में खचाखच यात्रियों को बैठाने के साथ ही मास्क नहीं लगाने की समस्या बताई. इस पर कलेक्टर ने परिवहन विभाग और पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके अलावा बैंकों में भी भारी भीड़ लगने की समस्या सदस्यों ने बताई, जिस पर बैंक प्रबंधकों को भी पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए.