डूंगरपुर. जिले में होली व शब्बे बारात का त्यौहार शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में जिला कलेक्टर सुरेश ओला, एसपी सुधीर जोशी ने त्योहार को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की.
बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने कहा कि होली के त्योहार पर रास्ता रोककर कई जगहों पर अवैध रूप से चंदा वसूली की जाती है. जिससे आम राहगीर परेशान होता है. उन्होंने कहा कि कई बार तो बदमाश उनके साथ मारपीट भी करते हैं. ऐसे में इस पर अंकुश लगाया जाना चाहिए. इस पर कलेक्टर व एसपी ने कहा कि प्रशासन अवैध वसूली करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा.