डूंगरपुर. राजस्थान पटवार संघ जिला शाखा डूंगरपुर अब वेतन विसंगतियों के खिलाफ आंदोलन पर उतर आया है. पटवार संघ ने वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए सरकार से गुहार लगाई है. इसके लिए पटवार संघ की ओर से मुख्यमंत्री के नाम डूंगरपुर विधायक को ज्ञापन सौंपा गया है. वेतन विसंगति सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनरत राजस्थान पटवार संघ डूंगरपुर का प्रतिनिधि मंडल युथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और विधायक गणेश घोघरा के सरकारी क्वार्टर पर पहुंचा. यहां पटवार ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.
पटवार संघ के संघ और राजस्थान सरकार के बीच मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त विभाग और राजस्व विभाग की अप्रैल 2018 में आयोजित बैठक में 10 बिंदुओं पर समझौता हुआ था, लेकिन 28 महीने से ज्यादा समय बीतने के बाद भी सरकार ने उन मांगो को पूरा नहीं किया है.