डूंगरपुर. प्रदेशभर में पटवारी पिछले लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है, लेकिन उनकी मांगों को सरकार की ओर से अब तक पूरा नहीं किया गया है. इसी से आक्रोशित पटवारियों ने अतिरिक्त प्रभार वाले कार्यो का बहिष्कार कर दिया है.
डूंगरपुर में पटवारियों का प्रदर्शन पटवारियों ने कहा कि अब वे अतिरिक्त पटवार हल्को का कार्य नहीं करेंगे और केवल मुलपदस्थापन वाले कार्य को भी संपादित करेंगे. ऐसे में कई पटवार हल्को के बस्ते तहसील कार्यालयों में सौंप दिए है. ऐसे में डूंगरपुर जिले में करीब 150 पटवार हल्को में कार्य प्रभावित होगा.
पढ़ेंःCM गहलोत करेंगे कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान का आगाज, इन्हें लगेगा पहला टीका
पटवार संघ डूंगरपुर के जिलाध्यक्ष खेमेश्वर जोशी के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट के सामने पटवारियों ने प्रदर्शन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा गया. इसमें वेतन विसंगति को दूर करने, एसीपी योजनांतर्गत 9, 18, 27 वर्ष की सेवा अवधि के स्थान पर 7, 14, 21, 28 और 32 वर्ष की सेवा अवधि पूर्व करने पर चयनित वेतनमान का लाभ देते हुए पदोन्नति पद का वेतनमान देने, संगठन के साथ पूर्व में हुए समझौतों का सकारात्मक समाधान करने की मांगे रखी है. पटवारियों ने इन मांगों के पूरा नहीं होने पर आगे आंदोलन की चेतावनी दी है.