राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: रोडवेज में बिना-टिकट मिले यात्री, केस फाइल नहीं करने के लिए कंडक्टर करने लगा मिन्नतें, वीडियो वायरल - डूंगरपुर बस कंडक्टर

डूंगरपुर में रोजवेज दस्ते ने शुक्रवार को एक बस में तलाशी ली तो कई यात्री बिना टिकट मिले. जिसके बाद केस फाइल नहीं करने के लिए कंडक्टर गिड़गड़ाने लगा. बाद में बिना किसी केस के ही कंडक्टर को छोड़ दिया गया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने बना लिया, जो खूब वायरल हो रहा है.

Dungarpur bus conductor, डूंगरपुर न्यूज
डूंगरपुर में रोडवेज में बे-टिकट मिले यात्री

By

Published : Jan 31, 2020, 11:17 PM IST

डूंगरपुर. रोडवेज के उड़न दस्ते ने शुक्रवार को अचानक एक बस को रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें कई यात्री बे-टिकिट मिले. इसके बाद कंडक्टर केस फइल नहीं करने के लिए हाथ जोड़कर मिन्नतें करने लगा. जिसके बाद बिना किसी केस के ही उसे छोड़ दिया गया. जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

डूंगरपुर में रोडवेज में बे-टिकट मिले यात्री

प्राप्त जानकारी के अनुसार रोडवेज का उड़न दस्ता शुक्रवार को सघन जांच अभियान पर था. रोडवेज प्रबंधक के साथ ही ट्रैफिक इंचार्ज नन्दकिशोर टीम में थे. इस दौरान बड़गी-चिखली मार्ग पर सागवाड़ा से सीमलवाड़ा, अहमदाबाद जाने वाली रोडवेज़ बस को रुकवाकर तलाशी ली. बस में 10 सवारियां बे-टिकिट पाई गईं, जिस पर ट्रैफिक इंचार्ज ने बे-टिकिट सवारियों पर आगे की कार्रवाई शुरू की तो बस कंडक्टर भगवतीप्रसाद टीम के सामने हाथ-पैर जोड़ने लगा और एक बार माफ करने की मिन्नतें करने लगा.

पढ़ें- नामांकन रैली में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के मामले में विधायक दिलावर को CID-CB ने माना दोषी

इसके बाद ट्रैफिक इंचार्ज ने मामले में केस फाइल करने के लिए टिकिट मशीन मांगी तो कंडक्टर ने नहीं दी. बाद में बस को बिना किसी केस फाइल के छोड़ दिया. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर वहां मौजूद एक व्यक्ति ने वीडियो बना लिया जो खूब वायरल हो रहा है.इस घटनाक्रम को लेकर रोडवेज के ट्रैफिक इंचार्ज से बात की तो उन्होंने भी बताया कि बस में बे-टिकिट यात्री सवार थे और इसकी रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय को भेज दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details